Loading...
अभी-अभी:

तीन साल बाद सर्विस मीट, भोपाल में आईएएस अफसरों का जमावड़ा

image

Jan 20, 2023

अहंकार छोडें विनम्र बनें, आईएएस अफसर शिवराज की हिदायत 

भोपाल, तीन साल बाद आज राजधानी में फिर सूबे के सभी आईएएस अफसरों का जमावड़ा है। मौका है सर्विस मीट का, जो कोरोना से उभरी परिस्थितियों केचलते नही हो पा रही थी। इस सर्विस मीट की शुरूआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन अकादमी में की और कहा कि सभी अफसर अपने परिवार को समय जरूर दें, क्योंकि परेशानियों में घर आने पर उत्साह मिलता है व तनाव कम होता है। उन्होंने कहा कि अफसर व उनकी टीम तनाव में न रहे बल्कि प्रसन्न रहे। यदि आईएएस अफसर के मातहत पूरी टीम स्वस्थ व प्रसन्न रहे तो सारे काम बेहतर तरीके से हो सकेंगे। इसका खास ध्यान हर अफसर को रखना चाहिये। इसके अलावा अफसरों को चाहिये कि वे कर्मचारी कल्याण पर ध्यान दें। शिवराज ने अफसरों को सलाह दी कि वे नियमित योग करें इसे अपनी दिनचर्या का अपरिहार्य अंग बनाएं।

उन्होंने अधिकारियों को अपने लंबे संबोधन में कहा कि आप और हम मिलकर मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे। कोविड में टीम मप्र ने परिश्रम की पराकाष्ठा पार कर दी थी, इसके लिये टीम मप्र को बधाई। मुख्यमंत्री ने जन सेवा अभियान में डिंडोरी बड़वानी और सीहोर कलेक्टर की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा हमें विनम्र रहकर कार्य करना आना चाहिए। अंहकार शून्य रखकर कार्य करना चाहिए।

इस सर्विस मीट के तहत खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें आइएएस अधिकारियों के साथ साथ उनके स्वजन भी भाग ले रहे हैं। गौरतलब है कि ऐसे कार्यक्रमों में आइएएस व आईपीएस अधिकारी अपने परिवार के साथ एक स्थान पर एकत्र होते हैं। विचार विमर्श के साथ खेलकूद, सांस्कृतिक सहित अन्य गतिविधियों में भाग लेते हैं। आज आईएएस सर्विस मीट के तहत भोपाल के अरेरा क्लब, कुशाभाऊ सभागार, बोट क्लब सहित अन्य स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसके बाद आइपीएस सर्विस मीट तीन और चार फरवरी को होगी।

सिंधिया तोप नहीं हैं, वरना चुनाव क्यों हारते: नाथ
टीकमगढ । आज यहां दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दो टूक बयान दिया व कहा कि 'सिंधिया कोई तोप नहीं हैं, यदि तोप होते तो ग्वालियर महापौर का चुनाव क्यों हारते ? नाथ ने कहा कि ग्वालियर-मुरैना में सिंधिया के कई समर्थकों की हार हुई है। अब हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं।' नाथ ने मंत्री महेंद्र सिंह के इस बयान पर कि 2023 के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बुलडोजर चलेगा, कहा कि बुलडोजर का मुंह किस तरफ होगा, सबको पता चल जाएगा। इस वक्त भाजपा अर्थशास्त्रियों से बड़े बड़े लेख लिखवा रही है कि ओल्ड पेंशन योजना किस तरह खराब है लेकिन हम पुरानी पेंशन को बहाल करेंगे। नाथ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान अपने 18 साल के कार्यकाल का हिसाब दें और मैं अपने 15 महीने के कार्यकाल का हिसाब दूंगा।