Jan 20, 2023
भोपाल. मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में आज चुनाव हो रहे हैं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू है। इसमें पांच लाख से ज्यादा मतदाता 720 केंद्रों पर शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतगणना और परिणाम की घोषणा 23 जनवरी को होगी।
मतदान गुना जिले की नगर पालिका राघौगढ़ विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा, खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड, धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर, अनूपपुर जिले की जैतहरी, खंडवा जिले की ओंकारेश्वर, धार जिले नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से कराया जा रहा है।
सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। अब तक किसी भी मतदान केंद्र पर किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है। इस चुनाव को भाजपा ने काफी गंभीरता से लिया है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर मंत्रियों व प्रदेश भाजपा वीडी शर्मा ने भी प्रचार किया।
मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स का मांगो को लेकर प्रदर्शन आज
भोपाल। मप्र डिप्लोमा इंजी एसो के प्रांताध्यक्ष इंजी राजेंद्र सिंह भदौरिया एवं मनोज पाठक महामंत्री ने बताया कि संगठन द्वारा उपयंत्री संवर्ग की चार सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन आज समस्त संभाग मुख्यालयों पर आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को भोपाल में सौंपेगा सौंपा जावेगा।
प्रमुख मांगो मे वरिष्ठ उपयंत्रिओ को जिनकी सेवा 28 वर्ष पूर्ण करने पर सहायक यंत्री के पद पर पदोन्नति देने, प्रारम्भिक ग्रेड पे केंद्र के समान रु 4200/- करने, संविदा उपयंत्रिओ के नियमित करने तथा निचले पदो पर कार्यरत डिप्लोमा होल्डर्स को उपयंत्री पद का प्रभार देने, पदोन्नति आदि प्रमुख मांगो को लेकर यह आंदोलन का शंखांनद किया गया है यदि सरकार ने शीघ्र मांगो को पूर्ण नहीं किया तो आंदोलन को प्रदेश स्तर पर किया जावेगा ।