Loading...
अभी-अभी:

बड़े तालाब में फेंका गया Street Dog, अब है इस हाल में | dog threw in lake now in good condition

Sep 15, 2020

भोपाल । भोपाल में अमानवीयता की हदें पार करते हुए एक युवक ने स्ट्रीट डॉग को बड़े तालाब में फेंक दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई उस व्यक्ति की निंदा कर रहा है और उस स्ट्रीट डॉग के बचने की दुआ मांग रहा है। पशु के साथ इस तरह की क्रूरता के बाद नाराज पशु प्रेमियों और एक छात्रा ने लिखित शिकायत डीआईजी और कलेक्टर से भी की थी। इस क्रूरतापूर्ण हरकत के बाद युवक को जल्दी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं हम उन एनीमल लवर्स को बताना चाहते हैं कि वह स्ट्रीट डॉग बिल्कुल सही सलामत है और ठीक है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि, बारिश के कारण इस समय बड़े तालाब में काफी पानी भरा हुआ है। तालाब के चारों तरफ बाउंड्रीवॉल बनी हुई है। ऐसे में डॉग के पानी से बाहर निकलने की उम्मीद भी बहुत कम रह गई थी। करीब 30 फीट की ऊंचाई से डॉग को फेंकने के बाद भी वह बच गया यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।