Sep 15, 2020
उज्जैन बड़नगर के नगर पालिका cmo कुलदीप किंशुक के घर पर लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की है। बता दें कि, उज्जैन, बड़नगर और माकड़ौन मैं लोकायुक्त की टीमों ने छापा मारा है। 40 से अधिक अकाउंट लोकायुक्त इंस्पेक्टर द्वारा मीडिया को बातचीत में बताए गए जिनकी जांच अभी जारी है। सीएमओ के यहां से सोने, चांदी के जेवरात और नगदी बरामद हुई है। फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है पूरी कार्रवाई के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की नगर पालिका सीएमओ कुलदीप किंशुक के यहां से कितनी बेनामी संपत्ति बरामद होती है।







