Loading...
अभी-अभी:

बीयू से होगी स्टूडेंट चार्टर की शुरुआत, दलालों पर लगेगी लगाम

image

Jan 18, 2023

लेटलतीफी हुई तो डिप्टी और असिस्टेंट रजिस्ट्रार पर लगेगा जुर्माना

भोपाल, प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए काम की खबर है। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को समय पर रिजल्ट, मार्कशीट, टीसी और अन्य दस्तावेजों देंगे। क्योंकि सभी विवि में स्टूडेंट चार्टर लागू किया जा रहा है। इस बीयू से होगी। इसलिए बीयू को ही नोडल एजेंसी बनाया गया
दरअसल, अब उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में स्टूडेंटस चार्टर लागू किया जा रहा है।

इसमें विश्वविद्यालय को समय पर विद्यार्थियों को दस्तावेज और सुविधाएं देना होंगी। लेटलतीफी होने पर डिप्टी और असिस्टेंट रजिस्ट्रार पर प्रतिदिन के हिसाब से ढाई-ढाई सौ रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। जुर्माने की वसूली रजिस्ट्रार कराएंगे। अंकसूची, ट्रांसक्रिप्ट, डिग्री अन्य दस्तावेजों के र विद्यार्थियों को विवि के महीनों चक्कर लगाने होते हैं।' इसका पूरा फायदा प्रशासनिक भवन के पास घूमने वाले दलाल उठाते हैं। स्टूडेंट चार्टर लागू होने से दलालों पर अंकुश लगेगा और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों में भय रहेगा।

यह होंगे काम और समय सीमा
■ डुप्लीकेट सर्टीफिकेट व मार्कशीट 10 दिन
■ नाम व अन्य डाक्यूमेंट में करेक्शन 15 दिन
■डाक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन 10 दि
■ डाक्यूमेंट का प्रमाणीकरण और प्रोवीजनल डिग्री 15 दिन
■ परीक्षा फीस की वापसी और मार्कशीट का वेरीफिकेशन 20 दिन
■ पुनर्मूल्यांकन और रिजल्ट 60 दिन
■ पेपर बनाने व जांच करने वालों का भुगतान 45 दिन
■टीसी व चरित्र प्रमाण पत्र 7 दिन
■ट्रांसक्रिप्ट 10 दिन
■ पीएचडी कोर्सवर्क परीक्षा व मूल्यांकन 30 दिन सहित अन्य कार्य होंगे