Loading...
अभी-अभी:

"चलती स्कूटी पर मोहब्बत का ब्रेक फेल!" भोपाल में कपल का KISS वीडियो वायरल

image

Apr 26, 2025

 

"चलती स्कूटी पर मोहब्बत का ब्रेक फेल!" भोपाल में कपल का KISS वीडियो वायरल

भोपाल। फिल्मी स्टाइल में "खुल्लम खुल्ला प्यार" करते हुए भोपाल की सड़कों पर एक कपल ने सारी हदें पार कर दीं। वायरल हो रहे वीडियो में चलती स्कूटी पर रोमांस का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए तीन लोग एक ही स्कूटी पर सवार थे।

चलती स्कूटी पर KISS, ट्रिपल सवारी भी!

वीडियो में दिख रहा है कि स्कूटी चला रहा युवक तो बस नाममात्र का ध्यान दे रहा है, जबकि बीच में बैठा युवक और पीछे बैठी युवती खुलेआम KISS करते नजर आ रहे हैं। कार सवार किसी शख्स ने इस पूरे नज़ारे को कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चलती स्कूती पर kiss करते कपल

 हॉर्न भी नहीं रोक सका रोमांस

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीछे से गाड़ियां हॉर्न बजा रही हैं, लेकिन कपल अपने रोमांस में इतने डूबे हैं कि उन्हें कुछ सुनाई ही नहीं दे रहा। दिनदहाड़े बीच सड़क पर इस तरह की अश्लीलता देख लोग भी हैरान हैं।

अब पुलिस पर नजरें

वीडियो वायरल होने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि यातायात पुलिस इस खुलेआम कानून तोड़ने वाले कपल पर क्या कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

Report By:
Monika