Oct 4, 2024
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को किसानों, सोयाबीन और गेहूं पर एमएसपी, राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और सीएम मोहन यादव समेत कई मुद्दों पर भाजपा सरकार की तीखी आलोचना की. सूत्रों के मुताबिक, पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को ग्वालियर दौरे पर पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मोहन यादव ने मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी, तब भाजपा ने किसानों से कई वादे किए थे.
‘किसानों की अनदेखी’
इन वादों में धान का मूल्य ₹3100, गेहूं का ₹2700 और सोयाबीन का ₹6000 प्रति क्विंटल तय करना शामिल था. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार किसानों को लाभ मिलेगा. सरकार ने इस वादे के साथ उनके वोट हासिल करने के लिए अतिथि व्याख्याताओं और शिक्षकों को नियमित करने का भी वादा किया था. हालाँकि, इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ.
'सिंधिया ने वादा तोड़ा'
जीतू पटवारी ने मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, "सिंधिया ने एक बार कहा था कि वह सड़कों पर उतरेंगे, लेकिन ऐसा करने के बजाय वह सीधे मंत्रालय चले गए."
‘महिलाओं की ओर कोई ध्यान नहीं’
जीतू पटवारी ने दावा किया कि राज्य में हर 17 मिनट में एक बलात्कार होता है. "इन गंभीर मुद्दों को संबोधित करने के बजाय, सरकार सोशल मीडिया पर अपनी आवाज़ उठाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करती है, जैसे कि मितेनेंद्र ने किया."
‘जनता के पैसे का शोषण’
उन्होंने आगे भाजपा सरकार पर प्रतिदिन ₹100 करोड़ का ऋण लेने और विज्ञापनों और अनावश्यक आयोजनों पर पैसा बर्बाद करने का आरोप लगाया, जिसका बोझ अंततः आम आदमी और आने वाली पीढ़ियों पर पड़ता है.
विजयपुर में कांग्रेस पार्टी जीतेगी , रामनिवास रावत के खिलाफ है जनता
आगामी विजयपुर उपचुनाव पर जीतू पटवारी ने कांग्रेस की जीत पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस क्षेत्र में अथक परिश्रम कर रहे हैं और भाजपा उम्मीदवार रामनिवास के खिलाफ लोगों में जबरदस्त भावना है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा, "भाजपा इस चुनाव में धन, सरकारी मशीनरी और प्रशासन का दुरुपयोग करने की योजना बना रही है, लेकिन लोग बदलाव चाहते हैं. कांग्रेस विजयपुर में 100 प्रतिशत नहीं बल्कि 100,000 प्रतिशत से जीतेगी."