Nov 27, 2025
खराब खाना परोसने पर भड़के छात्र, VIT यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ के बाद तीन सदस्यीय जांच पैनल गठित
सीहोर स्थित VIT यूनिवर्सिटी में खराब गुणवत्ता वाले भोजन से नाराज छात्रों ने 25 नवंबर की रात जोरदार प्रदर्शन किया। गुस्साए छात्रों ने बस में आग लगा दी और कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की। घटना के बाद मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय रेगुलेटरी कमीशन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है।
जांच समिति का गठन
कमीशन ने तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। समिति के अध्यक्ष शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अशोक शिवानी होंगे। अन्य दो सदस्यों में शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय दीक्षित और शासकीय गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लोकेंद्र दवे शामिल हैं।
जांच की प्रक्रिया
समिति विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रबंधन, छात्रों और सभी संबंधित पक्षों से विस्तृत बातचीत करेगी। खाने की गुणवत्ता, मेस संचालन और छात्रों की शिकायतों की गहन पड़ताल होगी। पूरी जांच के बाद तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट कमीशन को सौंपी जाएगी।
छात्रों का गुस्सा
25 नवंबर की रात छात्रों ने मेस में परोसे गए खराब खाने के खिलाफ पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू किया था, लेकिन बाद में मामला बेकाबू हो गया। परिसर में बस को आग के हवाले कर दिया गया और कई जगह तोड़फोड़ हुई।
कमीशन की चेतावनी
निजी विश्वविद्यालय रेगुलेटरी कमीशन ने साफ कहा है कि शिक्षा के अनुकूल माहौल बनाए रखना विश्वविद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी है। यदि खाद्य गुणवत्ता या अन्य सुविधाओं में कोई लापरवाही या अनियमितता मिली तो सख्त कार्रवाई होगी।







