Loading...
अभी-अभी:

एक ऐसे मंदिर के बारे में बताते हैं,जहां देवताओं की कचहरी लगती है और मां न्यायाधीश बनकर न्याय करती हैं.

image

Sep 29, 2022

देश में नवरात्र की धूम है... भक्त शक्ति की देवी की आराधना में डूबे हुए हैं.... नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आपको देवी के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताते हैं.. जहां देवताओं की कचहरी लगती है और मां न्यायाधीश बनकर न्याय करती हैं... जैसीनगर से महज 6 किलोमीटर दूर सागर-सिलवानी रोड पर करैया गांव के पास यह मंदिर स्थित है....  कचहैरन माता के नाम से प्रसिद्ध देवी के मंदिर की अपनी एक अलग विशेषता है... इस मंदिर में भक्त अपनी कोर्ट कचहरी संबंधी अर्जियां लेकर आते हैं... और मान्यता है कि भक्तों की सुनवाई देवतागण रात में कचहरी लगाकर करते हैं... मां अंजनी न्यायाधीश बनकर भक्तों की अर्जियों की सुनवाई करती हैं... इसलिए इस मंदिर को "कचहैरन खेर माता मंदिर" कहा जाता है....