Jun 8, 2021
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन की नई पॉलिसी का स्वागत किया है और कहा कि पहले बीजेपी की वैक्सीन के खिलाफ थे लेकिन अब 'भारत सरकार' की वैक्सीन लगवाएंगे।
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1402113924862939136
आपको बात दें कि इस साल जनवरी में जब कोरोना वायरस का टीका आया था, तब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें देश के डॉक्टरों पर भरोसा है लेकिन सरकार पर नहीं। उन्होंने कहा था कि एक साल बाद, जब सपा की सरकार सत्ता में आएगी, हम सभी के लिए मुफ्त टीका सुनिश्चित करेंगे। यादव ने यह कहते हुए विवाद भी खड़ा कर दिया था कि वह खुद भाजपा का टीका नहीं लगवाएंगे।
इससे पहले कल समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी। इसके बाद से ही अखिलेश बीजेपी के निशाने पर आ गए थे। बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें अपने पिता मुलायम सिंह प्रेरणा लेने की सलाह दी थी तो केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने के लिए अखिलेश यादव माफी मांगे।








