Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, 2 हफ्ते बाद आएगा मानसून

image

Jun 8, 2021

मध्यप्रदेश में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले एक सप्ताह से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि प्रदेश में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसके चलते बादल बनने से बारिश हो रही है। यह गतिविधियां मानसून आने तक जारी रहेगी। यही कारण है कि मानसून जल्द ही दस्तक देने वाला है। 
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। इसमें इंदौर में 22.6 एमएम, शाजापुर में 9.0 एमएम, भोपाल में 6.2 एमएम, खजुराहो में 2.8 एमएम, रायसेन में 6.4 एमएम, भोपाल सिटी 16.2 एमएम और जबलपुर और उज्जैन में बूंदाबांदी दर्ज की गई।