Loading...
अभी-अभी:

ऑनलाइन कक्षा के लिए फोन नहीं होने पर 11 वीं की छात्रा ने कर ली खुदकुशी, नांदेड़ में हुई घटना

image

Jun 21, 2021

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से यह दुखद घटना सामने आई है। कोरोना काल में स्कूल बंद हैं और ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। ऐसे में मोबाइल बुनियादी जरूरत बन गए हैं, लेकिन मजदूर माता-पिता की भी मजबूरी थी। वे अपनी होनहार को फोन नहीं दिला सके, इसलिए उसने खुदकुशी कर ली। 

मोबाइल बना मौत का कारण

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में ऑनलाइन कक्षा के लिए मोबाइल फोन नहीं होने और नया फोन खरीदने की मां-बाप की हैसियत नहीं होने के चलते 17 साल की लड़की ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

फंदे से लटककर की आत्महत्या

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद से लगभग 260 किलोमीटर दूर नयगांव निवासी एक लड़की ने 16 जून को अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। नयगांव थाने के अधिकारी ने कहा, 'वह 11 वीं कक्षा की छात्रा थी। उसके माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। उसे ऑनलाइन कक्षा में शामिल होने के लिए फोन की जरूरत थी, लेकिन उसके परिजन फोन खरीदने के लिये पैसे का प्रबंध नहीं कर पा रहे थे। इसके चलते लड़की ने यह कदम उठाया। एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतका के माता-पिता ने भी इस घटना का कारण फोन नहीं होना बताया है।