Loading...
अभी-अभी:

जम्मू-कश्मीेर की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं माव्याा सूदन

image

Jun 21, 2021

23 साल की माव्‍या सूदन जम्‍मू-कश्‍मीर की पहली ऐसी बेटी हैं जिन्‍हें भारतीय वायुसेना में महिला फाइटर पायलट बनने का गौरव हासिल हुआ है। राजौरी की रहने वालीं माव्‍या देश की 12वीं महिला फाइटर पायलट हैं। शनिवार को तेलंगाना की डुंडिगल वायुसेना अकादमी में हुए पासिंग आउट परेड में माव्‍या इकलौती महिला फाइटर पायलट के रूप में शामिल रहीं।

राजौरी के गांव लंबेड़ी की रहने वालीं माव्‍या ने जम्‍मू के कार्मल कान्‍वेंट स्‍कूल से पढ़ाई की है। उसके बाद उन्‍होंने चंडीगढ़ में डीएवी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया। पढ़ने में होशियार माव्‍या ने वर्ष 2020 में वायुसेना की प्रवेश परीक्षा पास की थी।

बचपन से ही देखा करती थीं पायलट बनने का सपना

अपनी बेटी की उपलब्धि पर पिता विनोद सूदन बेहद खुश हैं। वह कहते हैं कि मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। अब वह सिर्फ मेरी नहीं पूरे देश की बेटी बन गई है। हमें लगातार लोगों की शुभकामनाएं मिल रही हैं। बहन मान्‍यता सूदन ने बताया कि माव्‍य बचपन से ही एयरफोर्स में जाने का सपना देखा करती थी। वह हमेशा फाइटर पायलट बनकर प्‍लेन उड़ाने की बातें करती थी। आज उसका सपना साकार हो गया।