Loading...
अभी-अभी:

कोरोना के बाद एक और गंभीर बीमारी आई सामने, जापान में 2 दिन में मौत का कारण बन रही है

image

Jun 16, 2024

another disease like corona - जापान में कोविड महामारी के बाद एक नई बीमारी फैल रही है. इसके लिए एक खास तरह का मांस खाने वाला बैक्टीरिया जिम्मेदार होता है। जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफेक्शियस डिजीज के मुताबिक, 2 जून तक स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम के 877 मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल से ज्यादा हैं। इस बीमारी में आमतौर पर गले में सूजन और संक्रमण होता है, जिसे स्ट्रेप थ्रोट भी कहा जाता है।हालाँकि, कुछ बैक्टीरिया भी विकसित हो रहे हैं जो शरीर में झुनझुनी, बुखार और लो बीपी का कारण बनते हैं। इसके अलावा नेक्रोसिस, सांस लेने में दिक्कत और ऑर्गन फेल्योर भी हो जाता है जो जानलेवा साबित होता है। टोक्यो महिला मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन के अनुसार, संक्रमण के 48 घंटे के भीतर मौत हो सकती है। रोगी के पैर में दिखाई देने वाली सूजन शरीर में बढ़ती रहती है जो मृत्यु का कारण बनती है।इस खास तरह की बीमारी के लक्षण कई अन्य देशों में भी सामने आए हैं। जापान में जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है, उसे देखते हुए मरीजों की संख्या 2500 के पार जाने की आशंका है. इस बीमारी में मौत का खतरा 30 फीसदी होता है. बच्चों और 50 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। बार-बार हाथ धोना और बाहरी अंगों के घावों को साफ रखना जरूरी है।

Report By:
Author
Ankit tiwari