Loading...
अभी-अभी:

पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस की टक्कर, 5 यात्रियों की मौत

image

Jun 17, 2024

पश्चिम बंगाल में आज बड़ा रेल हादसा हो गया है. जिसमें जलपाईगुड़ी में यात्रियों को ले जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस की एक मालगाड़ी से टकराने के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया। वहीं अब बचाव कार्य जारी है. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. 

कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा सुबह 9.30 बजे हुआ. ट्रेन नंबर 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई. जिसके चलते कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस गंभीर हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि कई यात्रियों के घायल होने की खबर है. हादसे के बाद बचाव दल और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं और यात्रियों को बचाने का काम शुरू कर दिया है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताया दुख

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर ट्रेन हादसे पर दुख जताया. उन्होंने लिखा, एनएफआर क्षेत्र में एक बहुत दुखद दुर्घटना हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर काम कर रही हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

Report By:
Devashish Upadhyay.