Loading...
अभी-अभी:

3167 : देश में बाघों की संख्या का हुआ खुलासा

image

Apr 9, 2023

प्रोजेक्ट टाइगर के 50 बरस पर जलसा, जंगल सफारी के मूड में मैसूर पहुंचे मोदी, टाइगर्स की संख्या में इजाफा

देश में प्रोजेक्ट टाइगर के पचास बरस पूरे होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

खास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे व देश में बाघों की गणना रिपोर्ट जारी की। इसमें देश में बाघों संख्या में 200 का इजाफा हुआ है। पहले देशभर 2967 बाघ थे। इससे पहले मैसूर पहुंचकर जंगल सफारी के लिये पहने जाने वाले हैट, टी-शर्ट और ट्राउजर में मोदी ने अपने मूड का परिचय दिया। वे सुबह बांदीपुर टाइगर रिजर्व में खुली जीप में भी घूमे। वे तमिलनाडु की सीमा से मुदुमलाई नेशनल पार्क जाने वाले हैं भारत में प्रोजेक्ट टाइगर के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा सरकारों ने टाइगर को बचाने के साथ संरक्षण और संवर्धन किया। आज 175 वें वर्ष तक 75 प्रतिशत टाइगर की आबादी बढ़ी है। दुनिया में जब आबादी स्थिर या घट रही है, तब बायोडायवर्सिटी के कारण भारत में यह ही आबादी बढ़ी है। ये आर्थिक उन्नति में भी भागीदार बने हैं। रॉ आर्ट में भी टाइगर के चित्र मिले। भारिया, मारिया जनजाति के लोग टाइगर को भाई मानकर पूजते हैं। इसी जगह पर ऑस्कर जीतने वाली डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की शूटिंग हुई है।

राज्यवार संख्या का खुलासा बाद में होगा

मोदी आज बांदीपुर में 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने पर मेगा इवेंट में बाघों से जुड़े नये आंकड़े भी जारी किए। इसमें देश में 3167 बाघ पाए गए हैं। बताया जाता है कि अभी राज्य वार आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। हाल में देशभर में बाघों की गणना पूरी की गई है। अमृत काल के दौरान बाघों को बचाने के लिए सरकार के विजन और इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस भी लॉन्च किया जा रहा है। यह दुनिया की सात बिग कैट्स को बचाने और उनके संरक्षण का काम करेगा। इसके लिए उन शों की मदद ली जाएगी जहां इस तरह की न देशों प्रजातियां पाई जाती हैं। इस मौके पर स्मारक से जुड़ा एक सिक्का भी जारी किया जाएगा। बांदीपुर टाइगर रिजर्व में फंटलाइन फील्ड स्टाफ से भी मोदी ने बातचीत की। इस अमले में टाइगर्स कंजर्वेशन के लिए काम कर रहे फंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूह शामिल हैं।