May 11, 2024
लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों का मतदान हो चुका है. अब चौथे चरण का चुनाव 13 मई को होगा. इससे पहले शनिवार को चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के मतदान के आंकड़ों की घोषणा कर दी है. चुनाव के तीसरे चरण की अंतिम वोटिंग 65.68 फीसदी होने की बात सामने आई है.
आपको बता दें कि चुनाव के बाद भी चुनाव आयोग ने आंकड़े जारी किये थे. इसमें 64.40 प्रतिशत मतदान दिखाया गया, हालांकि शनिवार को जारी आंकड़े चुनाव के दिन जारी आंकड़ों से लगभग 1 प्रतिशत अधिक थे।
किस राज्य में कितने वोट?
मध्य प्रदेश में 71.84 प्रतिशत, असम में 85.45 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 59.15 प्रतिशत, दादरा नगर हवेली और दीव-दमन में 71.31 प्रतिशत, गोवा में 76.06 प्रतिशत, गुजरात में 60.13 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 63.55 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 57.55 प्रतिशत 77.53 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
चुनाव आयोग ने मतदान के बाद आंकड़ों की घोषणा की
तीसरे चरण के मतदान के बाद चुनाव आयोग ने आंकड़ों की घोषणा की. जिसमें 64.40 फीसदी वोटिंग हुई. चुनाव आयोग की लाख कोशिशों के बावजूद तीसरे चरण में मतदान का आंकड़ा भी 2019 के मुकाबले कम रहा. जिन राज्यों में कम मतदान हुआ उनमें बिहार, महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात शामिल हैं।