Loading...
अभी-अभी:

वैक्सीन लगने के बाद AIIMS के सिक्योरिटी गार्ड की तबियत खराब

image

Jan 16, 2021

देश की राजधानी दिल्ली स्थित AIIMS के एक सिक्योरिटी गार्ड की शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा। कोरोना वैक्सीन लेने के बाद उसे एलर्जिक रिएक्शन होने की वजह से ऐसा करना पड़ा। हालांकि उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है । 

20 साल के सिक्योरिटी गार्ड की तबियत बिगड़ी
AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया के मुताबिक, 20 साल के सिक्योरिटी गार्ड को शाम 4 बजे के करीब कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद उसने धड़कन तेज होने की शिकायत की और 15-20 मिनट में उसकी स्किन में चकत्ते दिखने लगे। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुलेरिया ने कहा कि, ''उसका फ़ौरन उपयुक्त उपचार किया गया और उसकी स्थिति में सुधार है। अब उसकी हालत स्थिर है।सावधानी के तौर पर उसे रात भर के लिए चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है और उसकी स्थिति पर निगाह रखी जा रही है। उसे सुबह में छुट्टी दिए जाने की संभावना है ''सुबह उसे डिस्चार्ज किया जा सकती है।

वैक्सीन लगने के बाद हो सकते हैं साइड इफेक्ट
अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन लगने के बाद मामूली प्रतिकूल घटनाओं वाले लोगों की निगरानी की जा रही है। उनका कहना है कि कुछ मामूली प्रतिकूल घटनाएं सामने आई, लेकिन 30 मिनट की निगरानी में ज्यादातर लोगों की स्थिति सामान्य हो गई।