Loading...
अभी-अभी:

BOLLYWOOD NEWS: “मुझे Feminist होने पर गर्व है’, बोले Karan Johar

image

Nov 22, 2023

एक प्रोगराम के दौरान फिल्ममेकर करण जोहर ने अपनी नई फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ को लेकर कहा कि मुझे फैमिनिस्ट होने पर गर्व है. इस दौरान करण जोहर ने यह भी बताया कि वे महिला केंद्रत फिल्म और हिरोइन लीड रोल वीली फिल्मों को लेकर क्या सोचते हैं

जब करण जोहर से पूछा गया कि वे महिलाओं को लीड रोल में लेकर फिल्में बनाने में कितना विश्वास रखते हैं तब करण जोहर ने कहा कि, मैं किसी किरदार को उसके जेंडर से नहीं देखता. हालांकि मुझे फैमिनिस्ट होने पर गर्व है. मुझे एक मजबूत मां ने पाला है. मुझे जब इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया तो इसकी कहानी सुनकर मैंने तुरंत इसे बनाने का फैसला कर लिया. उन्होंने कहा कि मैं इससे पहले भी देशभक्ति के विषय पर आधारित फीमेल लीड वाली फिल्म ‘राजी’ और ‘गुंजन सक्सेना’ जैसी फिल्में बना चुका हूं. इन फिल्मों में आलिया भट्ट और जन्हवी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी और दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया. मुझे उम्मीद है कि ‘ए वतन मेरे वतन’ को भी दर्शकों से उतना ही प्यार मिलेगा.