Feb 29, 2024
बिल गेट्स: आपने बिल गेट्स को जानते ही होंगे. बता दें कि बिल गेट्स इन दिनों इंडिया आए हुए हैं। भारत पहुंचने के बाद बिल गेट्स चाय की चुस्की लेते नजर आए। चाय पिते हुए उन्होंने अपाना वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बिल गेट्स ने भारत की तारीफ करते हुए लिखा कि, भारत में हर जगह इनोवेशन है। आप जहां भी जाएं इनोवेशन है। यहां सादी चाय भी बेहतरीन है. बिल गेट्स ने आगे कहा कि वह भारत वापस आने के लिए उत्साहित हैं। भारत विभिन्न नवाचारों का घर है, जहां जीवन जीने के नए तरीके हैं।
