Dec 19, 2023
देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर जारी है. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. केरल में कोविड-19 संक्रमण के नए वैरिएंट जेएन-1 की पुष्टि होने के बाद सरकार देशभर में अलर्ट मोड पर है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 335 मामले सामने आए हैं और केरल और यूपी समेत देश में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई है।
बहीं भारत समेत कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसको लेकर WHO काफी चिंतित है. उन्होंने देशों को एडवाइजरी जारी करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी.
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जेएन-1 की खोज के बाद केंद्र ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। केरल के तिरुवनंतपुरम की 79 वर्षीय महिला के नमूने में नया वैरिएंट जेएन-1 पाया गया। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के इस निवासी का सिंगापुर का यात्रा इतिहास है। केंद्र की सलाह में कहा गया है कि आगामी त्योहारी सीजन के कारण, सार्वजनिक स्वास्थ्य के मोर्चे पर पर्याप्त उपाय किए जाने चाहिए और बीमारी के प्रसार को कम करने के लिए परिवहन व्यवस्था की जानी चाहिए। इसके साथ ही सांस लेने की प्रक्रिया को उच्च स्तर पर बनाए रखना भी जरूरी है।
देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. केरल में कोरोना के नए वेरिएंट की जानकारी मिलने के बाद केरल सरकार सक्रिय हो गई है. जिसके चलते केरल सरकार ने पूरे राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया है, बहीं कोरोना के बढ़ते मामलों से केंद्र सरकार भी बहुत चिंतित है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपडेट किया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 335 मामले सामने आए हैं और पांच मौतें हुई हैं। इसके साथ ही सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है.
कोरोना से केरल में चार और यूपी में एक की मौत हो गई है। इससे दोनों राज्यों की सरकार को झटका लगा है. कोविड-19 से अब तक 5,33,316 की मौत हो चुकी है. हालांकि, कोरोना के कारण देश में मृत्यु दर सिर्फ 1.19 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 फीसदी अनुमानित की गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं. हू ने दुनिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. उन्होंने कोरोना प्रभावित देशों में लगातार टेस्टिंग जारी रखने का अनुरोध किया है.
वैश्विक स्वास्थ्य इकाई के कोविड-19 तकनीकी प्रमुख डॉ. मारिया वैन कोरखोव ने एक वीडियो भी जारी किया है. उन्होंने कोरोना के मामले बढ़ने की वजह बताई और यह भी बताया कि इसके लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। नए वैरिएंट ने चीन, अमेरिका समेत कई देशों को तेजी से संक्रमित किया है।








