Loading...
अभी-अभी:

कोवैक्सिन का फेज-3 ट्रायल को लेकर एक्सपर्ट की बैठक, भारत बायोटेक ने DCGI को सौपां डेटा

image

Jun 22, 2021

हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने अपनी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन का फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल का डेटा सरकार को सौंप दिया है। न्यूज एजेंसी ANI ने भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया कि कोवैक्सिन के तीसरे चरण का डेटा बीते वीकेंड ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को सौंप दिया गया।

जल्दी ही होगी एक्सपर्ट कमेटी की बैठक

ट्रायल के रिजल्ट पर चर्चा के लिए DGCI की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की अहम मीटिंग मंगलवार को हो सकती है। हालांकि, अब तक यह डेटा किसी जानेमाने जर्नल में पब्लिश नहीं हुआ है। स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन को भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर डेवलप किया है।

डेटा पर उठते रहे हैं सवाल

कोवैक्सिन के फेज-3 ट्रायल डेटा को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि कंपनी वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर 9 रिसर्च पेपर प्रकाशित कर चुकी है। 11 जून को नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने भी कहा था कि जल्द ही कोवैक्सिन के तीसरे चरण के ट्रायल के आंकड़े भी पब्लिश हो जाएंगे।