Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ी, जानिए अब तक का पूरा आंकड़ा

image

Aug 18, 2020

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,374 नये मामले सामने आये जिससे मंगलवार को संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,54,741 हो गया है। शहर में इस संक्रमण से मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,226 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में करोना वायरस के 12 और मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं इस बता का पता चला है कि बीते 24 घंटे में 5419 आरटी-पीसीआर, सीबीएनएएटी और ट्रूनेट परीक्षण तथा 14857 रैपिड एंटीजन जांच की जा चुकी है जिसके साथ ही प्रति 10 लाख पर जांच की तादाद 70,388 हो चुकी है।

कोरोना वायरस के मामलों की तादाद बढ़कर 11 हजार से अधिक
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों की तादाद बढ़कर 11 हजार से अधिक हो चुकी है। जहां शहर में अब तक 1 लाख 39 हजार से अधिक  मरीज स्वस्थ हो चुके हैं या अन्यत्र चले गये हैं। दिल्ली में फिलहाल 557 कोरोना वायरस कटेंनमेंट जोन हैं।

मत्यु दर 1.94 प्रतिशत पर पहुंची..
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 के प्रतिदिन नए केसों और बीमारी की वजह से होने वाली मौत के मामलों में 13 अगस्त से गिरावट देखने को मिली है। देश में मामले की मृत्यु दर भी 2 प्रतिशत से नीचे आ चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रतिदन मामले की मृत्यु दर घटकर 1.92 प्रतिशत और साप्ताहिक औसत मत्यु दर 1.94 प्रतिशत पर पहुंच गई है। दोनों 2 फीसदी से नीचे हैं।