Loading...
अभी-अभी:

डेल्टा वैरिएंट से मची हाहाकार, अब तक 40 मामले आए सामने, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में

image

Jun 23, 2021

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही धीमी हो गई हो लेकिन नोवल कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के बढ़ते मामले अब चिंता बढ़ा रहे हैं। देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इस समय ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वैरिएंट के 40 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। 

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में किए गए मामले दर्ज

सरकारी सूत्रों की माने तो देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के 40 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, अब तक चार राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है, जिसमें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं। 

राज्यों में निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश

भारत सरकार का कहना है कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और केरल में डेल्टा प्लस वैरिएंट में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है। भारत सरकार ने बताया कि इन राज्यों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने चारों राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखा कि जहां पर भी डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले मिले हैं, वहां उसे रोकने के लिए जल्द कदम उठाएं। इसके अलावा सरकार ने स्पष्ट किया है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट चिंता का विषय बना हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रियों ने दिए अधिकारियों को निर्देश

इधर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मैंने सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट की नजदीकी से निगरानी करें। शोध के लिए इस वैरिएंट की सूचना को इकट्ठा और रिकॉर्ड किया जाए। उन्होंने कहा कि हम हर जिले से 100 सैंपल इकट्ठा कर रहे हैं।