Loading...
अभी-अभी:

ड्राइवरो ने मालिकों को सौंपी ट्रकों की चाबी, मांगों को लेकर दिया ज्ञापन, बोले-सरकार हिट एंड रन का काला कानून वापस ले

image

Jan 2, 2024

हिट एंड रन कानून के चलते ट्रांसपोर्ट हड़ताल चल रही है, और इस हड़ताल का असर जगह जगह देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर प्रदर्शन तो कहीं हड़ताल का ऐलान हो चुका है। कहीं तेल की कमी, तो कहीं पर ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से नुकसान हो रहा है।

करनाल में भी ट्रक यूनियन में ट्रांसपोर्टरों ने नए कानून का जमकर विरोध किया। ट्रक ड्राइवरों ने ट्रकों की चाबी अपने मालिकों को सौंपी दी हैं, और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। करनाल ट्रक यूनियन से कोई भी ड्राइवर ट्रक बाहर लेकर जाने को तैयार नहीं हैं, और उनका कहना है कि सरकार ने यह नया कानून लाकर गलत किया है। यह काला कानून है, जिसका हम विरोध करते हैं। हादसा किसी के हाथ मे नहीं होता, और ना ही कोई चालक हादसा चाहता है। लेकिन हमारे दर्द को समझने की बजाय सरकार ऐसा काला कानून लेकर आई जिससे हम सहमत नहीं है, क्योंकि यह कानून गलत है और इसे सरकार को वापस लेना होगा, नही तो हड़ताल जारी रहेगी, और कोई भी ड्राइवर ट्रक नहीं चलाएगा ।