Loading...
अभी-अभी:

महाराष्ट्र की कपड़ा फैक्टरी में तेज धमाके के बाद लगी भीषण आग, एक की मौत

image

Sep 4, 2021

महाराष्ट्र के बोईसर इलाके में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया । यहां जखारिया फैब्रिक लिमिटेड फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ जिसके बाद आग लग गई । इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई हैं जबकि चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है, साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीम बचाव कार्य के लिए पहुंची है।

बता दें, अभी हाल ही में ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके के मंकोली एमआईडीसी में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई थी, लेकिन किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं आई थी। ठाणे क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख संतोष कदम ने बताया था कि तीन मंजिला फैक्टररी में सुबह करीब 11 बजे आग लगी थी, जिसके चलते कपड़े का भण्डार जलकर राख हो गया था। फायर ब्रिगेड और वहा के कर्मचारियों ने मिल कर किसी तरह से आग पर काबू पाया।