Sep 4, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं। जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा होगा। जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे के दौरान वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क की यात्रा करेंगे। हालांकि अभी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर सब सही रहता है तो पीएम मोदी 22 से 27 सितंबर के बीच अमेरिका के लिए रवाना हो सकते है।
3 बार वर्चुअल समिट में हो चुकी है मुलाकात
इससे पहले कब कब मिले मोदी-बाइडेन आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन करीब 3 बार वर्चुअल समिट में मुलाकात कर चुके हैं। सबसे पहले इनकी मुलाकात इस साल मार्च में हुए शिखर सम्मेलन में हुई थी, इसके बाद अप्रैल में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान और आखिरी बार वर्चुअली दोनों नेता जून में हुई जी-7 की बैठक में मिले थे। इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2019 में अमेरिका दौरान किया था, तब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे। उस वक्त ट्रंप ने हाउडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया था।