Loading...
अभी-अभी:

अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में बहस शुरू, गौरव गोगोई बोले- मणिपुर मुद्दे पर चुप क्यों हैं देश के प्रधानमंत्री?

image

Aug 8, 2023

अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में बहस शुरू, गौरव गोगोई बोले- मणिपुर मुद्दे पर चुप क्यों हैं देश के प्रधानमंत्री?


संसद का मॉनसून सत्र इस समय मणिपुर मुद्दा, दिल्ली सर्विस बिल समेत कई मुद्दों को लेकर हंगामे की स्थिति से गुजर रहा है। लोकसभा में आज से अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू हो गई है. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई ने बहस की शुरुआत की है. इस बहस की शुरुआत से ही विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.

गौरव गोगोई ने कहा कि जब राहुल गांधी और विपक्ष के नेता मणिपुर गए तो प्रधानमंत्री वहां की स्थिति को समझने के लिए अब तक वहां क्यों नहीं गए. उन्होंने यह भी सवाल किया कि मणिपुर सरकार को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया। आपने त्रिपुरा की सरकार तो बदल दी लेकिन मणिपुर के मुख्यमंत्री के बारे में क्या? उन्होंने कहा, पीएम मोदी को मानना ​​होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार मणिपुर में फेल हो गई है. वहां पांच हजार घर जला दिये गये. हजारों लोग शिविर में पड़े हैं। और प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते जो संवाद होना चाहिए था वह आज भी नहीं हो पाया है. वह पिछले दो-तीन साल से उकसाने वाले कदम उठा रहे हैं.

गौरव गोगोई ने कहा कि अन्याय कहीं भी हो सकता है. अगर मणिपुर जल रहा है तो इसका मतलब है कि भारत जल रहा है. यदि मणिपुर का विभाजन हुआ तो भारत का भी विभाजन हुआ। देश के मुखिया होने के नाते प्रधानमंत्री को सदन में आकर जवाब देना चाहिए. भावनाएं व्यक्त होनी चाहिए. यही हमारी अपेक्षा थी. लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा कुछ नहीं हो सका. प्रधानमंत्री ने मौन रहने की शपथ ली है और अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हमने मोदी की चुप्पी तोड़ने का रास्ता ढूंढ लिया है.'

गौरव गोगोई ने सवाल उठाया कि मोदी जी को मणिपुर पर बोलने में 80 दिन क्यों लग गए? पीएम मोदी की ओर से कोई शोक या शांति की अपील क्यों नहीं की गई? गुजरात में चुनाव से पहले दो बार मुख्यमंत्री बदले गए, उत्तराखंड, त्रिपुरा में भी मुख्यमंत्री बदले गए. लेकिन मणिपुर के मुख्यमंत्री पर विशेष कृपा क्यों?