Loading...
अभी-अभी:

अब भाई की विरासत को संभालने प्रियंका गांधी वाड्रा तैयार , राहुल पारिवारिक गढ़ को नहीं छोंड़ेगे

image

Jun 18, 2024

 

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया की राहुल गांधी रायबरेली के सांसद बने रहेंगे और अब प्रियंका गांधी वायनाड से कांग्रेस की उम्मीदवार रहेंगी. यह फैसला जब आया है तब राहुल को दो संसदीय सीट में से एक को खाली करना था. इस बार राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था. दोनो ही सीटों पर राहुल गांधी ने शानदार जीत भी दर्ज करी. लोकसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद 14 दिन के अंदर ही यह फैलसा करना होता है की कौन सी सीट से इस्तीफा दिया जाना है औऱ कौनसी सीट पर सांसद बने रहना है. ऐसे में राहुल ने रायबरेली से सांसद बने रहने को चुना और वायनाड सीट को छोड़ा. इस कारण से अब वायनाड में उपचुनाव होगा. इसी उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को अपना उम्मीदवार बना दिया है.

 

प्रियंका गांधी का पहला चुनाव

यह लोकसभा का चुनाव प्रियंका गांधी का पहला चुनाव रहेगा. इससे पहले राजनीति में प्रियंका सक्रिय तो रही है लेकिन उन्होने कभी चुनाव नहीं लड़ा. गांधी परिवार ने अभी तक अपने जितने भी पहले चुनाव लड़े , वो उत्तरप्रदेश से ही लड़े है. ऐसे में प्रियंका, गांधी परिवार की पहली सदस्य रहेंगी जो अब दक्षिण से लोकसभा का चुनाव लड़ने वाली है.

 

प्रियंका ने कहा – वायनाड के लोगो को राहुल की कमी नहीं होने देंगी

 प्रियंका गांधी ने कहा वो बहुत खुश है की पार्टी ने उन्हे यह मौका दिया है. प्रियंका का कहना है की वो वायनाड के लोगो को राहुल की कमी नहीं महसूस होने देंगी. राहुल गांधी ने कहा की अब वायनाड के लोगों के पास दो सांसद रहेंगे. एक उनकी बहन प्रियंका और दूसरे खुद वो. राहुल ने कहा की वो वायनाड के एक-एक सदस्य से प्यार करते है.

Report By:
Devashish Upadhyay.