Loading...
अभी-अभी:

पूरी परीक्षा प्रणाली फर्जी है, शिक्षा मंत्री को कुछ समझ नहीं आ रहा है- राहुल गांधी

image

Jul 22, 2024

Rahul Gandhi's taunt on NEET: आज से संसद में मानसून सत्र शुरू हो गया है. पहले ही दिन लोकसभा में पेपर लीक मामले पर हंगामा हो रहा है. नीट पेपर लीक मामले को लेकर विपक्षी नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने देश की परीक्षा प्रणाली को ही धोखा बताया है. साथ ही शिक्षा मंत्री भी यह बताने में असमर्थ हैं कि क्या हो रहा है? राहुल गांधी ने आक्रामक अंदाज में कहा कि मुद्दा यह है कि देश में लाखों छात्र हैं. जो की इस बात से चिंतित है कि हो क्या रहा है और उनका मानना ​​है कि देश की परीक्षा प्रणाली धोखाधड़ी बन चुकी है। लाखों लोग अब मानते हैं कि यदि आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारत की इस परीक्षा प्रणाली को खरीद सकते हैं। विपक्ष भी यही सोचता है.

राहुल गांधी ने कहा कि यह पूरे देश को स्पष्ट है कि हमारी शिक्षा प्रणाली में गंभीर खामी है. सिर्फ NEET ही नहीं बल्कि सभी मुख्य परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई है. मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) ने खुद को छोड़कर बाकी सभी को दोषी ठहराया है. मुझे नहीं लगता कि यहां जो चल रहा है, उसके बुनियादी सिद्धांत भी समझ में आते हैं।

शिक्षा मंत्री पलट गये

राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मेरी शिक्षा और संस्कृति के साथ-साथ मेरे सार्वजनिक जीवन पर मेरे नागरिकों की स्वीकृति की मुहर लगी है. मुझे सदन में कोई मान्यता नहीं चाहिए. देश के गणतंत्र ने हमारे नेता मोदी को प्रधानमंत्री की भूमिका दी है। मैं उनके फैसले से सदन में आया हूं.' चिल्लाने से सत्य को झुठलाया नहीं जा सकता। मैं सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए बाध्य हूं। विपक्षी नेता ने देश की पूरी परीक्षा प्रणाली को ख़राब, बकवास कहा है...यह दुर्भाग्यपूर्ण बयान है. जिसकी मैं निंदा करता हूं. जिन्होंने रिमोट से सरकार चलाई है. कपिल सिब्बल शिक्षा सुधार के लिए तीन बिल लाए.

NEET में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं: धर्मेंद्र प्रधान

नीट पेपर लीक मामले पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'पिछले सात सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं है. मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. इसकी सुनवाई मुख्य न्यायाधीश कर रहे हैं. एनटीए के बाद 240 परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं। 5 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था और 4.5 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया था. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी का बयान पूरी तरह से गलत है. उन्हें पूरी परीक्षा प्रणाली पर सवाल नहीं उठाना चाहिए. पेपर लीक का कोई सबूत नहीं है. हाँ, मैं मानता हूँ कि कुछ स्थानों पर भ्रम की स्थिति रही है।

Report By:
Author
ASHI SHARMA