Loading...
अभी-अभी:

'जिन चंद लोगों ने बहुतों को जिताया है, वे आने वाले समय में हारेंगे...' विपक्ष पर बरसे नीतीश कुमार

image

Jun 7, 2024

 आज (7 जून) दिल्ली में एनडी  ल  ए सहयोगियों की बैठक हुई। इस बैठक में सभी दलों के नेताओं ने सभा को संबोधित किया. एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का समर्थन किया. इसके साथ ही उन्होंने हर मुद्दे पर नरेंद्र मोदी का साथ देने का ऐलान किया. विपक्ष को लेकर नीतीश कुमार ने कहा, 'जिन लोगों ने बहुतों को जीत दिलाई है, वे भविष्य में हारेंगे.'

नीतीश कुमार ने विपक्ष पर साधा निशाना

विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'हमें लगता है कि इस बार तो लोग (विपक्ष) किसी तरह जीत गए, लेकिन आगे सब हार जाएंगे. हमें पूरा भरोसा है. ये सब व्यर्थ की बातें कहकर तुमने क्या किया? क्या इन लोगों ने कोई काम किया है? उन्होंने कोई काम नहीं किया, देश की कोई सेवा नहीं की. लेकिन जिस तरह से आपने (नरेंद्र मोदी) काम किया है, उसके कारण आपको दोबारा मौका मिला है.' बिहार और देश आगे बढ़ेगा.'

क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सभी सहयोगी दलों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'मुझे एनडीए नेता के रूप में चुनने के लिए आप सभी का धन्यवाद। जब मैं 2019 में एनडीए नेता चुना गया, तो मैंने जो एक शब्द कहा वह था विश्वास। आज का दिन दिखाता है कि ये विश्वास हम सभी के बीच शाश्वत है। एनडीए ने 22 राज्यों में सरकार बनाई और लोगों को सेवा का मौका दिया. ये मेरे लिए एक भावुक पल है. हम देश को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।' उन्होंने एनडीए को पूरी तरह जैविक गठबंधन बताया. गरीबों का कल्याण एनडीए के केंद्र में है. सरकारी हस्तक्षेप जितना कम होगा, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। मेरे लिए सभी एक जैसे हैं. सरकार चलाने के लिए बहुमत बहुत जरूरी है. देश को आगे ले जाने में हम कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे.'

Report By:
Author
ASHI SHARMA