Jul 16, 2018
अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा के लिए लगातार भक्तजन बाबा बर्फानी के दर पर पहुंच रहे हैं अब तक हजारों की संख्या में लोग बाबा बर्फानी के दर पर पहुंच गए हैं अमरनाथ यात्रा को शुरू हुए लगभग 20 दिन हो गए हैं बता दे कि प्रतिवर्ष बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा की यात्रा के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं इस वर्ष यात्रा की शुरुआत गत माह में 27 जून से हुई थी जहां पहले जत्थे में करीब 2000 से अधिक लोग यात्रा के लिए रवाना हुए थे।
ताज़ा जानकारी के मुताबिक, 19 दिनों के बाद अब अमनरनाथ यात्रा के लिए एक और जत्था रवाना हुआ हैं इस जत्थे में कुल 4,195 तीर्थयात्रियों शामिल हैं रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 20 दिनों में 1,87,300 से अधिक श्रद्धालुओं ने यात्रा की हैं जबकि ख़राब मौसम और बारिश के व्यवधान के चलते कई लोगों को बाबा बर्फानी के दर्शन किए बिना ही वापस जाना पड़ा हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़, सोमवार यानी कि आज एक जत्थे में 4,195 तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक़, 2,455 तीर्थयात्री बालटाल से जबकि 1,740 तीर्थयात्री हलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए हैं बता दे कि पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा की समाप्ति 26 अगस्त, 2018 को रक्षाबंधन के दिन होगी।