Oct 15, 2023
URVASHI RAUTELA IPHONE: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का 24 कैरेट गोल्ड आईफोन गुम हो गया है.
दरअसल उर्वशी रौतेला कल यानी 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए गई थीं. इस दौरान उनका 24 कैरेट गोल्ड IPHONE गुम हो गया. उर्वशी ने इस घटना की जानकारी अपने सोशल मीडिया ऐप एक्स (X) पर पोस्ट करके दी.उर्वशी ने अहमदाबाद पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि, “मेरा 24 कैरेट गोल्ड IPHONE नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुम हो गया है, प्लीज किसी को मिले तो संर्पक करें”
उर्वशी के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रीयाएं दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, “गुजरात के कुछ लोग चोर हो सकते हैं, ये बात उर्वशी रो 10 साल में समझ नहीं आई” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, फोन खो गया है तो FIR लिखवाओ ना, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कररे पब्लिसिटी बटोरने की ये टेक्नीक गजब है.








