Loading...
अभी-अभी:

WHO की चेतावनी ओमीक्रॉन के सामने कोरोना वैक्सीन भी पड़ सकती है कमजोर

image

Dec 13, 2021

डब्लूएचओ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट ना सिर्फ तेजी से फैल सकता है, बल्कि वैक्सीन की प्रभावशीलता को भी कम कर सकता है।

63 देशों में फैला 'ओमिक्रॉन'

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार अब तक ओमिक्रॉन 63 देशों में फैल चुका है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि संक्रमण की रफ्तार को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि कुछ ही समय में यह डेल्टा वैरिएंट को पीछे छोड़ देगा।

ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के 63 देशों में दस्तक दे चुका है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि यह भारत में भी अब तेजी से पांव पसारने लगा है। छह राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश इसकी चपेट में आ चुके हैं। देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या अब 38 हो गई है। इनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं जहां कुल 18 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राजस्थान में (9), कर्नाटक (3), गुजरात (3), केरल (1) , आंध्र प्रदेश (1) , दिल्ली (2) और चंडीगढ़ में (1) है।