Dec 13, 2023
संसद में हमला और विरोध देश की संसद सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है और 22वें साल में ही वहां हमला हुआ है. यहां लोकसभा के अंदर सांसदों के बीच दर्शक दीर्घा से दो युवक कूद पड़े। इस समय सदन की कार्यवाही भी चल रही थी जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दो युवकों ने धुआंधार बम से संसद को हिला दिया। जानकारी है कि इन दोनों जूतों में स्प्रे बम छुपाया गया है. अब इन लोगों की पहचान कर ली गई है.
किसने किया हमला?
लोकसभा के अंदर रंग-बिरंगे पटाखे लेकर पहुंचे युवक का नाम सागर शर्मा है. हालांकि, सागर कहां का रहने वाला है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है और घटना के पीछे का मकसद भी जांच का विषय है। वहीं जानकारी है कि दूसरे युवक की पहचान मनोरंजन के तौर पर हुई है.
संसद के बाहर दो प्रदर्शनकारियों को भी गिरफ्तार किया गया
वहीं, संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर बुधवार को दो मामले सामने आए. एक मामले में तो सदन के बाहर भी दो लोगों ने 'तानाशाही नहीं चलेगी...' के नारे लगाए. एक महिला समेत उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। विरोध प्रदर्शन शुरू करते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान हिसार की रहने वाली नीलम के रूप में हुई। जबकि उसके साथ अनमोल शिंदे नाम का युवक भी था जो लातूर का रहने वाला था.
संसद के बाहर प्रदर्शन कर रही महिला ने क्या कहा?
संसद के बाहर प्रदर्शन करते हुए पकड़ी गई महिला ने कहा कि मेरा नाम नीलम है. भारत सरकार जो हम पर जुल्म कर रही है, लाठीचार्ज कर रही है. हमें जेल भेजा जा रहा है. प्रताड़ित किया जा रहा है. हमारे पास अपनी आवाज उठाने का कोई और जरिया नहीं है.' हम किसी भी संगठन से संबद्ध नहीं हैं। ये तानाशाही बंद होनी चाहिए.








