Apr 26, 2025
पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला: पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर'
पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। आम जनता से लेकर सेलेब्रिटीज़ तक, हर कोई पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहा है। इस हमले के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी अपने तरीके से विरोध जता रही है।
'केसरी वीर' के मेकर्स ने लिया बड़ा कदम
सुनील शेट्टी की आने वाली फिल्म 'केसरी वीर' के मेकर्स ने एक अहम फैसला लिया है। फिल्म के प्रोड्यूसर कनु चौहान ने ऐलान किया है कि 'केसरी वीर' अब पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारतीय जमीन पर आतंक फैलाने वालों के खिलाफ उनकी जीरो टॉलरेंस है और उनकी आत्मा इस माहौल में पाकिस्तान में फिल्म रिलीज करने की इजाजत नहीं देती।
प्रोड्यूसर कनु चौहान ने क्या कहा ?
'इंडियन एक्सप्रेस' से बात करते हुए कनु चौहान ने कहा, "मैंने अपने विदेशी डिस्ट्रीब्यूटर्स को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 'केसरी वीर' किसी भी कीमत पर पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। यह फैसला उन निर्दोष पीड़ितों के प्रति सम्मान और समर्थन का प्रतीक है जिन्होंने इस आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई है।"
'केसरी वीर' की कहानी और स्टारकास्ट
सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' का ट्रेलर 29 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा, जबकि फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में सुनील शेट्टी के अलावा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा । फिल्म की कहानी उन वीर योद्धाओं पर आधारित है जिन्होंने 14वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों से सोमनाथ मंदिर की रक्षा की थी।
फैंस को है बेसब्री से इंतजार
सुनील शेट्टी के फैंस 'केसरी वीर' का बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। फिल्म के दमदार ट्रेलर और देशभक्ति से भरी कहानी ने लोगों की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं।