Apr 26, 2025
प्लॉटिंग विवाद में फायरिंग, वीडियो वायरल: हापुड़-बुलंदशहर बायपास पर जिला पंचायत सदस्य और किसान आमने-सामने
हापुड़। कपूरपुर थाना क्षेत्र के हापुड़-बुलंदशहर बायपास पर शनिवार को एक आवासीय कॉलोनी की प्लॉटिंग को लेकर बड़ा विवाद हो गया। किसान अभय राणा उर्फ लाला की जमीन पर कॉलोनी काटी जा रही थी, इसी दौरान वहां वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता सुमित सिसौदिया पहुंचे और आरोप है कि उन्होंने 5 लाख रुपये की मांग की।
कहासुनी से बवाल तक, चलीं गोलियां
विवाद के दौरान किसान लाला के साथ जमकर मारपीट हुई। मामला बढ़ने पर जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर ललित नागर मौके पर पहुंचे। आरोप है कि इसी दौरान भाजपा नेता के निजी गनर ने कई राउंड फायरिंग कर दी। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भाजपा नेता ने दी सफाई
घटना के बाद भाजपा नेता सुमित सिसौदिया ने सफाई दी कि उनका एक परिचित प्लॉट खरीदने गया था, जहां विवाद हो गया। इस झगड़े में ललित नागर के घायल होने की बात भी सामने आई है।
पुलिस कर रही जांच
सीओ अनीता चौहान ने जानकारी दी कि जमीन पर बोर्ड लगाने को लेकर कहासुनी हुई थी। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और फायरिंग की घटना की जांच की जा रही है। मामले की पूरी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।