Loading...
अभी-अभी:

#BoycottHyundai : Kashmir विवाद पर Hyundai India का स्पष्टीकरण

image

Feb 6, 2022

पाकिस्तानी हुंडई द्वारा ‘आजाद कश्मीर’ पर विवादित ट्वीट करने और सोशल मीडिया पर #BoycottHyundai ट्रेंड होने के बाद अब भारत की Hyundai ने एक बयान जारी किया है। हालांकि, इस बयान में उन्होंने न तो भारतीय यूजर्स को ब्लॉक करने पर कोई क्षमा माँगी है और न ही Hyundai Pakistan पर एक्शन लेने की कोई बात कही है। इस बयान में सीधे तौर पर कंपनी ने ये दिखाया है कि वो भारत के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं।

Hyundai के लिए भारत उनका दूसरा घर
इस बयान में कंपनी ने भारतीयों से कहा है कि वो भारतीय बाजार के लिए बीते 25 वर्षों से प्रतिबद्ध हैं और यहाँ के राष्ट्रवाद के सम्मान में वे मजबूती से खड़े हैं। अपने बयान में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किए गए कुछ अवांछित पोस्ट उनकी प्रतिबद्धता और सेवा को ठेस पहुँचाने वाले हैं। बयान में कहा गया कि Hyundai के लिए भारत उनका दूसरा घर है और किसी भी असंवेदनशील वार्ता के लिए उनकी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और वे इनकी निंदा करते हैं। कंपनी ने कहा कि, 'भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के रूप में, हम देश के साथ-साथ नागरिकों की बेहतरी के लिए अपनी कोशिश जारी रखेंगे।

#BoycottHyundai सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग
बता दें कि आज हुंडई पाकिस्तान ने एक ट्वीट किया था। यह ट्वीट कश्मीर को लेकर था। इस ट्वीट को लेकर भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई इंडिया सवालों के दायरे में आ गई थी और सोशल मीडिया पर देखते ही देखते #BoycottHyundai ट्रेंड करने लगा था। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कंपनी की इस हरकत पर अपनी नाराजगी प्रकट की और शिकायत करते हुए कहा कि भारत की हुंडई इस मामले में सोशल मीडिया पर सवाल पूछने पर उन्हें ब्लॉक कर रही है। काफी लताड़ लगने के बाद शाम के वक़्त कंपनी का यह बयान सामने आया। मगर यूजर्स इससे भी संतुष्ट नहीं हैं। लोगों का कहना है कि कंपनी अपने सबसे बड़े बाजार की आँख में धूल झोंकने का प्रयास कर रही है।