Jul 15, 2021
पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के 38 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। आज शुक्रवार को देशभर में कोरोना के कुल 38,949 नए मामले सामने आए हैं। वहीं प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में देशभर में करीब 542 रोगियों की मौत हो गई है। वहीं 40,026 मरीजों को रिकवर किया गया है।
अब तक कोरोना वायरस से करीब 4,12,531 लोगों ने दम तोड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर देशभर में अब तक कोरोना वायरस से करीब 4,12,531 लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं 3,01,83,876 लोगों को अब तक रिकवर किया गया है।
कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4 लाख से ऊपर
देशभर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी चार लाख से ऊपर है। कुल सक्रिय केस 4,30,422 हैं। वहीं अब तक इस वायरस से देशभर में कुल 3,10,26,829 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 39 करोड़ 53 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में ये आंकड़ा 38 लाख 78 हजार से ऊपर रहा है।