Jun 27, 2021
जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा में आतंकियों ने आधी रात को जम्मू कश्मीर पुलिस के एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले में फैयाज अहमद शहीद हो गए वहीं उनकी पत्नी और बेटी की भी इस आतंकी हमले में जान चली गई है।
एसपीओ के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग
कुछ अज्ञात लोगों ने आधी रात को एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले में फैयाज अहमद के सिर में गोली लगी जिसके बाद वे मौके पर ही शहीद हो गए। बेटी और पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कश्मीर में बढ़ी आतंकी घटनाएं
गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ गई है। पिछले 10 दिनों से कश्मीर में लगातार आतंकी मुठभेड़ और धमाका हो रहे हैं। मुठभेड़ में कई आतंकी मारे जा चुके हैं।