Loading...
अभी-अभी:

अयोध्या पहुंचे UP के दोनों डिप्टी सीएम: विकास कार्यों का करेंगे परीक्षण, बृजेश पाठक अंबेडकरनगर रवाना

image

Aug 20, 2022

 

यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक एक साथ अयोध्या पहुंचे। दोनों का ही स्वागत राम कथा पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। केशव प्रसाद मौर्य ने श्री राम जन्म भूमि में दर्शन पूजन किए। इसके बाद वो हनुमानगढ़ी पहुंचे और हनुमान दरबार में माथा टेका। वहीं बृजेश पाठक अंबेडकरनगर रवाना हो गए। डिप्टी सीएम वहां से बस्ती के लिए प्रस्थान करेंगे। 

कार्य प्रगति की समीक्षा

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सीएचसी पूरा बाजार विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं। सरेठी में आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन अमृत सरोवर और घर जल निरीक्षण का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद डिप्टी सीएम बैसिंग गौशाला का भी परीक्षण करेंगे। 

रामनगरी में रात्रि प्रवास

केशव प्रसाद मौर्य 1.40 मिनट पर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां वो 2.10 पर जनप्रतिनिधियों और संगठन के साथ मीटिंग करेंगे। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान राम नगरी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी अधिकारियों से रिपोर्ट मांगेंगे। इसके बाद सीएम सर्किट हाउस में ही रात्रि प्रवास करेंगे।

BJP प्रदेश अध्यक्ष के लिए मंथन जारी

उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफे के बाद से प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर चर्चाएं जारी हैं। इसी को लेकर यूपी के दोनों मुख्यमंत्री कुछ दिन पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलने पहुंचे थे। इस मुलाकात में प्रदेश सरकार के कामकाज और राजनीति को लेकर बातचीत हुई थी।