Jul 21, 2022
धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित कावड़ मेला अपने पूरे शबाब पर है... बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा में स्नान कर रहे हैं... गंगा में इस वक्त बरसात होने के कारण तेज बहाव है... जिस कारण कावड़िए तेज बहाव में बह रहे हैं ....लेकिन जल पुलिस और 40 वाहिनी पीएसी की टीम इन कांवरियों के लिए देवदूत साबित हो रही है... जल पुलिस और 40 वाहिनी पीएसी की टीम द्वारा 6 कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाया है...बता दें जैसे-जैसे कांवड़ मेले में कांवरियों की भीड़ बढ़ रही है... गंगा के तेज बहाव में कांवड़ियों के बहन की संख्या में इजाफा हो रहा है ...जल पुलिस और 40 वाहिनी पीएसी की टीम पूरी मुस्तैदी से गंगा घाटों पर कांवड़ियों की जान बचाने का कार्य कर रही है... लेकिन सब से बड़ा सवाल यह है की गंगा के तमाम घाटों पर प्रशासन द्वारा चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं और कांवरियों को तेज बहाव में जाने से रोकने के लिए उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है मगर उसके बावजूद भी कावड़िए इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं गनीमत यही है कि अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ...








