Loading...
अभी-अभी:

एलन मस्क कर रहे अपने पुराने दिनों को याद

image

Jan 6, 2023

 200 अरब डॉलर गंवाने के बाद हो रहे इमोशनल

कभी दुनिया के नंबर 1 रईस कहलाने वाले एलन मस्क फिसलते ही जा रहे हैं। एलन मस्क इतना फिसल गए हैं कि अब वो अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं। दुनिया के पहले शख्स जिसने 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति गंवा दी, का खिताब जीतने वाले एलन मस्क पुराने दिनों को याद कर भावुक हो गए हैं।

ट्विटर खरीदने के बाद से लगातार गिर रहे एलन मस्क उस वक्त को याद कर रहें हैं, जब उन्हें पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब मिला। एलन मस्क की संपत्ति लगातार गिरती जा रही है। सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की कमान संभालने के बाद से उन्हें झटके पर झटका लगा रहा है। ट्विटर में एक बाद एक बदलाव करने के बाद मस्क ने कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती कर दी।

खर्च को कम करने में जुटे मस्क ने ट्विटर में न केवल छंटनी की बल्कि उन्होंने डेटा सेंटर, किचन सर्विस, सिक्योरिटी जैसी सर्विस को बंद कर दिया। अब वो अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं। साल 2021 में एलन मस्क को टाइम मैगजीन ने पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब दिया था। प्रतिभाशाली, दूरदर्शी, उद्योगपति, शोमैन कहते हुए उन्हें साल 2021 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर बनाया गया था ।

मस्क अपने इस खिताब को याद कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि 12 महीने पहले मैं पर्सन ऑफ द ईयर था। इसके बारे में टाइम मैगजीन लिखा वो व्यक्ति जो पृथ्वी के बारे में सोचता हैं, मंगल ग्रह पर जाता है और इलेक्ट्रॉनिक कार बेचता है, अब वो 200 बिलियन की संपत्ति गंवाकर अपने नाम बदनाम रिकॉर्ड बना चुका है। ने