Loading...
अभी-अभी:

भले ही मैं 90 साल का हो जाऊं लेकिन...: चुनावी घोषणाओं के बीच शरद पवार का बड़ा बयान

image

Oct 15, 2024

Maharashtra Election 2024 :  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा आज होनी है. तारीखों का ऐलान करने के लिए चुनाव आयोग दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इस बीच वरिष्ठ नेता शरद पवार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भले ही मैं 84 साल का हो गया हूं, लेकिन रुकने वाला नहीं हूं. मैं न सिर्फ 90 साल का हो जाऊंगा बल्कि इसी तरह काम करता रहूंगा. शरद पवार का कहना है कि वह महाराष्ट्र को सही रास्ते पर लाकर रहेंगे और इसके लिए हर वक्त काम करते रहेंगे. शरद पवार फिलहाल एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रमुख नेता हैं. उन्हें यह नई पार्टी तब बनानी पड़ी जब पिछले साल अजित पवार ने बगावत कर दी और अलग हो गए.

शरद पवार ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र सरकार की सार्वजनिक लड़की बहन योजना पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बहन जी भी बारामती में थीं लेकिन चुनाव वहीं लड़ा गया. पहले बहनजी के खिलाफ चुनाव प्रचार हुआ. इसके बाद जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए तो उन्हें अपनी बहन की याद आने लगी. हमारे सामने सवाल यह है कि आखिर महाराष्ट्र किसके हाथ में रहना चाहिए.'

पवार ने कहा कि जब भी आप अखबार खोलते हैं तो एक नई योजना पढ़ते हैं. कभी-कभी यह बहनों के बारे में होता है. हर बहन का सम्मान करता हूं. वह परिवार में सबसे महत्वपूर्ण है और उसका सम्मान करने से सभी को खुशी मिलती है लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि पिछले 10 वर्षों में बहनों को याद नहीं किया गया है. देवेन्द्र फड़णवीस के समय में पूरे 5 साल गुजर गए और बहनों की याद नहीं आई. उसके बाद भी बहनों की याद नहीं आई. उनकी याद उस वक्त आई जब लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने 48 में से 31 सीटें जीतीं.

आम लोग इन नेताओं से ज्यादा तेज हैं. बारामती में भी एक बहन के खिलाफ ये थे लेकिन जनता ने बहन का साथ दिया. इस बीच शरद पवार ने भी अपनी दृढ़ता के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि भले ही मैं 90 साल का हो जाऊं, लेकिन ऐसे काम करता रहूंगा. मैंने 60 साल से एक भी छुट्टी नहीं ली है. मैंने 14 बार चुनाव लड़ा. 7 बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और इतनी ही बार विधानसभा का चुनाव लड़ा. मैंने आप लोगों की सेवा में आज तक एक भी छुट्टी नहीं ली है.

Report By:
Devashish Upadhyay.