Aug 20, 2020
नई दिल्ली। गूगल के जीमेल (Gmail) का सर्वर डाउन हो गया है जिसके कारण भारत समेत कई देशों के यूजर्स ईमेल नहीं भेज पा रहे हैं। कई यूजर्स ने अटैचमेंट फेल होने की भी शिकायत की है। जीमेल के अलावा गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल कीप, गूगल चैट और गूगल मीट में भी लोगों को दिक्कत आ रही है।
कंपनी ने कन्फर्म की दिक्कत
इन कम्प्लेंट्स के बाद कंपनी ने खुद कंफर्म किया है कि कुछ यूजर्स के लिए जीमेल डाउन है। बताया जा रहा है कि जीमेल पर एक्टिव यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा होने की वजह से सर्विस डाउन हो गई है। भारत में समेत दुनिया भर में कई यूजर्स के सामने यह समस्या आ रही है। फिलहाल कंपनी इस error को ठीक करने की पूरी कोशिश कर रही है
गूगल कर रहा जांच
गूगल के स्टेटस पेज के अनुसार इस गड़बड़ी की अभी जांच चल रही है। साथ ही स्टेटस पेज पर लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कुछ यूजर्स को गूगल मीट, गूगल वॉइस और गूगल डॉक जैसी सर्विसेज को यूज करने में भी परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि दुनिया के कुछ हिस्सों में यूजर्स यूट्यूब पर विडियो भी अपलोड नहीं कर पा रहे हैं।