Aug 20, 2020
बुरहानपुर।
बुरहानपुर में वन विभाग की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया है। जिसमें आधा दर्जन से अधिक वनकर्मी घायल हो चुके हैं। वहीं इन घायलों में डिप्टी रेंजर सहित 2 की हालत गंभीर है।
दरअसल, बुरहानपुर में बीट क्रमांक 378 और 379 में अतिक्रमण कर रहे माफियाओं को वन विभाग का अमला समझाईश देने पहुंचा था और इसी दौरान वन विभाग पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। फिलहाल घायलों की स्थिति गंभीर हैं उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।