Loading...
अभी-अभी:

Modi@74: कैसा रहा प्रधानमंत्री मोदी का अब तक का सफर, कैसे बनाई अपनी अलग पहचान, यहां जानिए

image

Sep 17, 2024

 गुजरात के वड़नगर में जन्मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. बचपन से ही समाज सेवा का जुनून अपने अंदर लिए मोदी 6 साल की उम्र में ही कांग्रेस की ओर से महागुजरात आंदोलन का हिस्सा बने। फिर 8 साल की उम्र में RSS में जुड़ गए। मोदी ने साल 1987 में भाजपा में कदम रखा और एक साल बाद उन्हें पार्टी की गुजरात शाखा का महासचिव बनाया गया। 1990 में मोदी भाजपा के उन सदस्यों का हिस्सा बने जिन्होंने राज्य में गठबंधन सरकार में भाग लिया। 1995 में मोदी को नई दिल्ली में भाजपा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया, इसके बाद 2002 से 2014 तक उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला और वर्ष 2014 में वे देश के प्रधानमंत्री बने और  लगातार तीसरी बार 2024 में देश के प्रधानमंत्री चुने गए। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले लेकर दूरदर्शी प्रधानमंत्री की छवि बनाई।  आइए जानते हैं मोदी के साहसिक फैसलों के बारे में जिसने उनकी अलग पहचान बनाई….

राम मंदिर

PM नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धियों की अगर चर्चा की जाएगी, तो उसमें सबसे पहले अयोध्या राम मंदिर निर्माण का नाम सामने आता हैं। 134 साल पुराने अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया. उसके बाद साल 2020 में मोदी सरकार ने राम मंदिर निर्माण की नीव रखी. 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में विराजीत हुए।

अनुच्छेद 370

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर से Article 370 और 35A हटाने का फैसला किया। धारा 370 से जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा मिला था, जिसको मोदी सरकार के इस फैसले ने हटा दिया.

 नागरिकता संशोधन कानून

साल 2019 में मोदी सरकार CAA नागरिकता संशोधन अधिनियम लाई। इसका मुख्य उद्देश्य पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को भारतीय नागरिकता देना है। यह खासकर उन व्यक्तियों के लिए है. जो 31 दिसंबर 2014 में या उससे पहले भारत में प्रवेश कर चुके हैं. और वह हिंदू ,सिख , बौद्ध , जैन , पारसी या ईसाई समुदाय से है।

तीन तलाक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है तीन तलाक कानून साल 2017 मुस्लिम महिलाओं के लिए ऐतिहासिक दिन बनकर आया जब केंद्र सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई. वर्ष 2019 में लोकसभा में तीन तलाक बिल, पेश किया था। मोदी सरकार ने तीन तलाक की प्रथा समाप्त कर इसमें सजा का प्रावधान भी किया.

नोटबंदी

देश में छिपे काले धन को बाहर निकालने के लिए 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। जिसके तहत देश में 500 और 1,000 के नोटों को बैन कर दिया गया था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Report By:
Author
Swaraj