Feb 3, 2023
काफी समय से भुखमरी, आर्थिक बदहाली और बिजली की किल्लत झेल रहे पाकिस्तान का परेशानियां कम नहीं हो रही बल्कि बढती जा रही हैं। वह कर्ज के लिए दुख्न समेत पश्चिमी देशों से गुहार लगा रहा है कि पाकिस्तान के गले एक और मुसीबत पड़ गई है। अब ईरान ने पाकिस्तान पर भारी भरकम जुर्माना ठोकने की धमकी दी है।
ईरान ने पाकिस्तान पर 18 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाने की धमकी दी है। पाकिस्तानी रुपए में इसकी कीमत करीब 48 हजार 960 करोड़ रुपए होती है। जुर्माने की रकम इतनी ज्यादा है कि पाकिस्तान किसी कीमत पर इतने पैसों का इंतजाम नहीं कर पाएगा। इसकी वजह एक गैस पाइपलाइन है।
2009 में पाकिस्तान और ईरान के बीच गैस पाइपलाइन बिछाने को लेकर एक डील हुई थी तब वहां पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सरकार थी। समझौते के मुताबिक पाकिस्तान को अपने इलाके में करीब 800 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछानी थी। काम पूरा होने के बाद ईरान पाकिस्तान को गैस सप्लाई करने वाला था, लेकिन यह प्रोजेक्ट 14 सालों से रुका पड़ा है।
हालांकि पाइपलाइन अब तक पूरी न हो पाने की सबसे बड़ी वजह अमेरिका है। पाकिस्तान का दावा है कि अमेरिका ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों का हवाला देते हुए पाकिस्तान को प्रोजेक्ट पूरा करने से रोक रखा है। ईरान सालों पहले ही अपने तरफ की पाइपलाइन बिछा चुका है मगर पाकिस्तान की इस टालमटोल से परेशान होकर ही ईरान ने उस पर भारी भरकम पेनाल्टी ठोकने का मन बना लिया है।








