Loading...
अभी-अभी:

किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास मिशन मोड में हो, राज्य खरीफ लक्ष्य हासिल करें : तोमर

image

Apr 17, 2020

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने को मिशन मोड में लिया जाना चाहिए और खरीफ फैसलों का उत्पादन लक्ष्य राज्यों को हासिल करना चाहिए। श्री तोमर ने आम तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले इस सम्मेलन को इस बार कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रकोप के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए कहा कि राज्य जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, केन्द्र उन्हें दूर करेगा। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य खरीफ फसलों की पैदावार की रणनीति पर राज्यों के साथ विचार कर समस्यायों का समाधान करना था। कृषि मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण असाधारण स्थिति उत्पन्न हुई है जिसका सभी लोगों को मिलकर समाधान करना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि इस संकट से गांव, गरीब और किसान को उबारने का हरसंभव उपाय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना और मृदा जांच योजना का भरपूर फायदा उठाया जाना चाहिए। सरकार ने वर्ष 2020..21 के दौरान फसल उत्पादन का लक्ष्य 29 करोड़ 80 लाख टन निर्धारित किया है जो वर्ष 2019-20 में 29 करोड़ 11 लाख टन था। कृषि राज्य मंत्री परसोत्तम रुपाला ने कहा कि कृषि और बागवानी फसलें कई राज्यों की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार हैं।

पिछले साल खाद्यान्नों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ था जबकि बागवानी फसलों का इससे भी अधिक उत्पादन हुआ था। कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और वर्षा की असमानता के बावजूद फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन बड़ी उपलब्धि है। कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि देश में जरूरत से ज्यादा खाद्यान्नों का उत्पादन होता है, इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्पादन और उत्पादकता बढ़ानी होगी। प्रारंभ में खरीफ फसलों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और राज्यों से उनकी समस्याओं को लेकर उनकी राय ली गई। बैठक में इस बार मानसून के समय पर आने के अनुमान पर सभी पक्षों ने प्रसन्नता व्यक्त की। बैठक में बीजों की स्थिति, उर्वरक की उपलब्धता और सिंचाई के साधनों पर भी चर्चा की गई।