Mar 26, 2023
राजघाट समेत देशभर में कांग्रेस का संकल्प सत्याग्रह
नई दिल्ली, राहुल गांधी के अयोग्यता मामले पर कांग्रेस आज दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि पर सत्याग्रह कर रही है। प्रियंका गांधी राजघाट पर भावुक भाषण दिया और कहा कि आखिर हमारा कितना अपमान किया जाएगा, भाजपा व पीएम लगातार हमारे परिवार को अपमानित कर रहे हैं। फिर भी हम अब तक चुप थे लेकिन हम डरने वाले लोग नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल देश की संपत्तियों व लोकतंत्र को बचाने के लिये लड़ रहे हैं। मोदी सरकार द्वारा यह चंद कारोबारियों को दी जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला व कहा, इस देश का प्रधानमंत्री कायर है, केस लगा दो मुझपर डाल दो मुझे जेल में ... मैं नहीं डरूंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अब समय आ गया है इसलिए डरो मत और सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करो।
खड़गे ने कहा राहुल गांधी ने एक भाषण दिया जिसके चलते उन्हें सजा हुई लेकिन मोदी ने तो न जाने कितने भाषण गांधी परिवार और कांग्रेस के खिलाफ दिए उनपर तो कब का मानहानि का केस लगाकर शिक्षा देनी चाहिए थी। कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन भी कर रही है। कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों में गांधी प्रतिमा के समक्ष एक दिन का सत्याग्रह कर रहे हैं। भोपाल में भी सत्याग्रह जारी है।
उधर, दिल्ली पुलिस ने राजघाट पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी लेकिन कांग्रेस नेता कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे । उधर दिल्ली पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में धारा 144 लागू है। राजघाट पर 'संकल्प सत्याग्रह' के साथ ही कल सोमवार को संसद में और बाहर तेज विरोध प्रदर्शन की रणनीति कांग्रेस ने संकल्प सत्याग्रह बना ली है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सोमवार को पार्टी की ओर से जोरदार प्रदर्शन दिखेगा, जिसे लेकर रणनीति को डिसक्वालिफाइड सांसद अंतिम रूप दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि अब राहुल के सदस्यता जाने के बाद बची अवधि में सत्र का चलना मुश्किल है। कांग्रेस ने सोमवार से देश में जनांदोलन शुरू जाने के संकेत भी दिए हैं। महासचिव जयराम रमेश के अनुसार, ये सिर्फ एक कानूनी मुद्दा नहीं है, ये गंभीर राजनीतिक मुद्दा भी है, ये मोदी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति है इसको हम कानूनी तरीके से भी लड़ेंगे।
राहुल ने बायो बदला,
आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'अयोग्य सांसद' लिखते हुए अपना ट्विटर अकाउंट बायो अपडेट किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी को उनकी 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया हैं, इसे लेकर बवाल मचा हुआ है।








